इंस्टाग्राम बना सबसे ज्यादा डिलीट किया जाने वाला प्लेटफार्म, मस्क ने दिया प्रतिक्रिया

    गूगल पर सर्च किया गया था कि साल 2023 में सबसे अधिक किस ऐप को डिलीट किया गया? जवाब में इंस्टाग्राम का नाम दिया गया, इस पर X पर एक पोस्ट लिखा गया, जिसमें गूगल सर्च के रिजल्ट को दिखाया गया है।इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा गया कि इंस्टाग्राम 2023 में सबसे ज्यादा डिलीट किया जाने वाला ऐप था!

    फिर उस ट्वीट को कोट करते हुए X के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि ये मजेदार है। अब सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा कि मैंने सोचा था कि फेसबुक इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर होगा। यह वास्तव में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सेंसर किया जाने वाला ऐप है।