1 दिसंबर से G-20 की अध्यक्षता करेगा भारत, प्रधानमंत्री मोदी ने किया अनावरण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भारत के G-20 प्रेसीडेंसी का थीम, लोगो और वेबसाइट का अनावरण किया।

    चित्र साभार:गूगल

    1 दिसंबर से G-20 की अध्यक्षता करेगा भारत

    आज मंगलवार 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भारत के G-20 प्रेसीडेंसी का थीम, लोगो और वेबसाइट का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत 1 दिसंबर से G-20 की अध्यक्षता करेगा। यह भारत के लिए एक सुनहरा और ऐतिहासिक समय है। इसी वजह से आज इसकी वेबसाइट, लोगो और थीम को लांच किया गया है।इस मौके पर मैं सभी देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

    कमल का फूल बताता है पौराणिक धरोहर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि G-20 ऐसे देशों का ग्रुप है जिनका आर्थिक सामर्थ्य, विश्व की 85% GDP का प्रतिनिधित्व करता है। 20 देशों का ग्रुप है G-20 जो विश्वभर के 75% व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है। और अब भारत इस G-20 समूह का नेतृत्व करेगा और इसकी अध्यक्षता भी करेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि कमल का फूल पौराणिक धरोहर को बताता है।