वेस्ट बंगाल की मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई है. सीएम ममता बनर्जी ने दंगो को लेकर एक बड़ी चैतावनी दे दी है. हाल ही में ममता बनर्जी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कुछ असमाजिक त्तवों की तरफ से दंगे भड़काने की कोशिश की जा सकती है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पार से हथियारों की तस्करी भी की जा सकती है.
अधिकारियों को दंगो के लिए किया सचेत..
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को राणाघाट पर पहुंची और वहां उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया. उन्होंने कहा कि सीमा की दूसरी ओर से अवैध हथियारो की तस्करी की जा रही हैं. जिस वजह से सभी को सजग रहने की जरूरत है क्योंकि दिसंबर माह में कुछ असमाजिक लोग दंगो को भड़काने की कोशिश में लगे हुए है.
बंगाल की सीएम और टीएमसी की मुखिया ने कुछ समय पहले भी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गुजरात और हिमाचल चुनाव के नाम पर बीजेपी लगातार करोड़ो रुपये चुनावी बांड के तौर पर ले रही हैं. ममता बनर्जी का यह भी कहना था कि बीजेपी इस बार सत्ता में नहीं आ पाएगी क्योंकि 2019 से लेकर अबतक राजनीतिक समीकरण काफी ज्यादा बदल गए है.