तीसरे टी-20 से बाहर हुए विलियमसन, इस कारण से वापस लिया नाम

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें पहले से तय एक मेडिकल अपॉइंमेंट में हिस्सा लेना है। उनकी गैरमौजूदगी में नेपियर में होने वाले इसे मुकाबले में अनुभवी गेंदबाज टिम साऊदी टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि बतौर खिलाड़ी मार्क चैपमैन टीम का हिस्सा होंगे।

    pic credit – google

     

     

    टिम साऊदी होंगे कप्तान

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें पहले से तय एक मेडिकल अपॉइंमेंट में हिस्सा लेना है। उनकी गैरमौजूदगी में नेपियर में होने वाले इसे मुकाबले में अनुभवी गेंदबाज टिम साऊदी टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि बतौर खिलाड़ी मार्क चैपमैन टीम का हिस्सा होंगे।

    कीवी कोच गैरी स्टड ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्टड ने कहा- ‘केन काफी समय से इस मेडिकल अपॉइमेंट को बुक करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह हमारे शेड्यूल के हिसाब से तय नहीं हो पाया। हमारे लिए खिलाड़ियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। हम ऑकलैंड में उन्हें खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं।’ वे ऑकलैंड में शुक्रवार को होने वाले पहले वनडे मैच की बात कर रहे थे। टीम काे टी-20 के बाद 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।

    कोच ने यह भी साफ किया- ‘इस मेडिकल अपॉइमेंट का विलियमसन की कोहनी की पुरानी चोट से कोई लेना देना नहीं है।’ वे चैपमैन की वापसी पर कहते हैं- ‘टी-20 वर्ल्ड कप और ट्राई सीरीज में खेलने के बाद मैं चैपमैन के टीम में वापस आने को लेकर उत्साहित था।’