2024 की तैयारी आज से शुरू, यह खिलाड़ी आज कर सकता है डेब्यू

    ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम आज अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हारने वाली टीमें आमने-सामने होंगी।

    pic credit – google

     

     

    वर्ल्ड कप के बाद भारत का पहला मैच

    ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम आज अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हारने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा।

    भारतीय सिलेक्टर्स ने इस दौरे में युवाओं पर दांव खेला है। टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है। उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती होगी। पिछली बार उन्हें आयरलैंड दौरे में टीम का कप्तान बनाया गया था। जहां से वे जीत कर लौटे थे। इस बार सामना केन विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम से है। वेलिंगटन में आज बारिश के आसार हैं। हालांकि, मैच के समय के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। ठंड काफी होगी, लिहाजा भारतीय खिलाड़ियों को कुछ परेशानी हो सकती है।

    दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

    न्यूजीलैंडः फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्युसन।

    भारतः ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल/उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।