सोशल मीडिया पर हर रोज अलग-अलद फनी वीडियो वायरल होती रहती है. ऐसी ही वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पायेंगे. इस वीडियो में एक लड़का लड़की को इंप्रेस करने के लिए बाइक स्टंट कर रहा होता है लेकिन बेचारे का नसीब खराब निकल जाता है और वह मुंह के बल गिर पड़ता है.
दरअसल आज के आधुनिक युग में युवा लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते है. ऐसा ही नया तरीका इस लड़के ने भी ट्राई किया लेकिन लगता है इस लड़के की किस्मत ही खराब थी जिस वजह से वह लड़की को इंप्रेस को दूर बल्कि वह लड़की को साथ लेकर जमीन पर मुंह के बल जा गिरा.
Hieght of embarassment 😉#FunnyVideo #ViralVideo pic.twitter.com/kLNxw3OUy4
— SuVidha (@IamSuVidha) November 16, 2022
सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे की यह लड़का पूरी रफ्तार से लड़की की तरफ बाइक लेकर आता है और फिर एक स्टंट करने की कोशिश करता है लेकिन उसमें विफल हो जाता है और गिर पड़ता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जो भी इसे देख रहा है वो ही ठहाके लगाकर हंस रहा है.