जिस भाषा में बात समझ आएगी उसी भाषा में समझाई जाएगी, सीएम योगी ने विपक्ष साधा जमकर निशाना..

    यूपी उपचुनाव में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. तीन सीटों पर मतदान से पहले चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. इन सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों पार्टी जीत हासिल करने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. इस सब के दौरान सीएम योगी का एक बड़ा बयान सामने आया है.

    एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ” देश की डबल इंजन सरकार कहीं भी किसी भी तरह की गुंडागर्दी या फिर अराजकता जरा भी बदार्शत नहीं करेगी और न ही इसकी कहीं पर कोई जगह है. सीएम योगी ने आगे कहा कि जिसको जिस भाषा में बात समझ आएगी उसको उसी भाषा में समझाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका विकास होगा, सबकी सुरक्षा की जाएगी परंतु तुष्टीकरण किसी का नहीं होने देंगें.

     

     

    आपको बता दें कि सीएम योगी ने हाल ही में केराना व कांगला में समाजवादी पार्टी पर पलायन का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार में गुंडे वसुली करने आते थे, बीच रास्ते में लोगों की हत्या कर दी जाती थी और देश की महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं थी.