सोशल मीडिया पर आजकल कुछ पता नहीं चलता है कि कब और क्या वायरल हो जाए. यूजर्स को जो कंटेंट मनमोहक लगता है, उसका वीडियो एक दिन में ही लाखों व्यूज हासिल कर लेता है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा डांस वीडियो और फनी वीडियो ही टॉप पर बने रहते हैं, क्योंकि ये यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करने का दम रखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो मुंबई की बारिश में डांस करते, एक युवा लड़के का भी वायरल हुआ है.
डांस वीडियो, इंस्टाग्राम पर बहुत सारे व्यूज बटोरते हैं. यही वजह है कि कंटेंट क्रिएटर्स, लेटेस्ट डांस ट्रेंड्स और चैलेंजेस को लेना पसंद करते हैं. हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगता है कि आजकल बारिश में डांस करना लेटेस्ट इंस्टाग्राम ट्रेंड में से एक है. बरसो रे, छम छम छम और टिप टिप बरसा गानों पर आपने अक्सर लड़कियों को डांस करते हुए देखा होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवा लड़का बारिश में डांस करता हुआ नजर आ रहा है.
क्लिप में दिखाई दे रहा युवा लड़का वैभव है, जो मुंबई में एक लाल बत्ती के पास ‘बन ठन चली बोलो ऐ जाती रे जाति रे’ गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को ‘वैभवदीक्षित_इंडिया’ नाम की आईडी से इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर किया गया है, जो एक डांसर हैं और प्रेजेंट टाइम में मुंबई में रहते हैं.
नाचते हुए देखा जाता है
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
इस वायरल रील को 2 मिलियन से अधिक व्यूज और 150k लाइक्स मिल चुके हैं. नेटिज़न्स ने डांसर की कोरियोग्राफी और एनर्जी को बिल्कुल पसंद किया है और कमेंट्स में फायर वाले इमोजी की बरसात कर दी है. एक यूजर ने टिप्पणी की है कि, “जस्ट फैबुलस यार.” एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, “इसे देखकर मेरे पैर भी थिरकने लगे हैं.” एक तीसरे ने लिखा, “मैने इसे कई बार देखा है.”