यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को लेकर एक बार फिर बड़ा एलान कर दिया है. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में करीबन 10 जनपदों में बड़े व अत्याधुनिक व्यवस्थाओं के साथ न्यायालय का निमार्ण होगा. जिसके लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए है. यह न्यायालय में आगरा, हाथरस, चंदौली, महोबा, कौशांबी, हापुड़ समेत 10 जनपदों में बनाए जायेंगे. इस निमार्ण के लिए नियोजन विभाग के अधिकारियों को अगले 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दे दिए गए है.
सीएम योगी ने कहा कि इन न्यायालय भवन की आकृति खूबसूरत होने के साथ-साथ वर्टिकल आकार में भी बनाई जाएगी ताकि जमीन की भी बचत हो सके. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इनका निमार्ण कुछ इस तरह से किया जाएगा कि अगले 25 से 30 साल तक की जरुरतों का भी ध्यान रखा जा सके. उन्होंने आगे बताया कि यह न्यायालय सुंदर, भव्य व स्वच्छ रहने वाले है. इनमें वकीलों के लिए बड़ी लाइब्रेरी, सुंदर चैंबर और कैंटीन की भी सुविधा होगी. यह नये न्यायालय को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा ताकि इन्हें प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए.