बिहार – नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों में देखने को मिली हिंसक झड़प, जानें पूरी खबर

    Table of Contents

    जानें पूरी खबर

     

    आपको बता दें अररिया के नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने जब गेहूं से लदे एक ट्रक को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने जवानो पर हमला बोल दिया जिसमे एसएसबी का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद SSB के जवानों ने तस्करों पर लाठीचार्ज करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
    बताया जा रहा है फारबिसगंज प्रखंड के कुलहनिया चंदामोहन गांव जहां इस हिंसक झड़प को अंजाम दिया गया है वो एक नो मैंस लैंड एरिया है।

    हिंसक झड़प

    वहीं अगर बात करें इस हिंसक झड़प की तो आपको बता दें इस हिंसक झड़प ने देखते ही देखते इतना विराट रूप धर लिया की एसएसबी को कैंपों से अधिक मात्रा में महिला और जवानों को बुलाना पड़ा।
    फिर कार्यवाही करते हुए एमडी मेराज जो खुद को गेहूं का मालिक बताता है उन्हें भी जवानों के द्वारा हिरासत में लिया गया है और झड़प को रोका गया।