श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया किस दिन से हो सकेंगे राम लला के दर्शन

    Table of Contents

    जानें कब से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा राम मंदिर का द्वार

    आपको बता दें मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया की राम जन्मभूमि में जनवरी 2024 में मकर संक्रांति पर प्राण प्रतिष्ठा करके मंदिर को श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया जाएगा।
    संवाद को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया की ‘मुख्य मंदिर का 40 प्रतिशत और कुल मिलाकर परिसर में 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

     

    राम मंदिर परिसर

    जैसा की आपको पता ही है सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 नवंबर, 2019 को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर फैसला सुनाये जाने के बाद विवादित रहे परिसर में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था।
    जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था। इतना ही नही राम मंदिर परिसर के अंतर्गत 70 एकड़ क्षेत्र के अंदर वाल्मीकि, केवट, शबरी, जटायु, सीता, विघ्नेश्वर और शेषावतार लक्ष्मण के मंदिर का निर्माण होना है।