Puja Path Niyam: पूजा पाठ करते समय न करे ये गलतिया

    Puja Path Niyam: अगर आप भी हिन्दू है और पूजा पाठ को प्राथिमिकता देते है ये कुछ बातें जान लीजिए क्योकि अक्सर लोग पूजा-पाठ करते समय छोटी-मोटी गलतियां कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें पूजा-पाठ का फल नहीं मिलता है। साथ ही पूजा अधूरी रह जाती है।


    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा कभी भी खड़े होकर नहीं करें। यह शास्त्रिय नियम के विरुद्ध है। मान्यता है कि जो लोग खड़े होकर पूजा करते हैं, उन्हें कोई भी फल नहीं मिलता है। इसलिए जमीन पर खड़े होकर पूजा-पाठ न करें। शास्त्र के अनुसार, पूजा करते समय सिर जरूर ढकना चाहिए। मान्यता है कि जो लोग सिर ढककर पूजा-पाठ नहीं करते हैं, उनकी पूजा अधूरा माना जाता है। साथ ही उन्हें पुण्य फल की प्राप्ति नहीं मिलती है

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस जगह पूजा-पाठ करते हैं उस स्थान का जमीन मंदिर के जमीन से ऊंचा नहीं होना चाहिए। मान्यता है कि यदि मंदिर के फर्श से आसन ऊंचा होता है तो वह सांसारिक मोह माया में फंस कर रह जाता है। साथ ही जीवन में शांति नहीं सद्भावना का आभास नहीं होता है। इसलिए पूजा करते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।