कांग्रेस नेता के बाद अब ‘हिंदू धर्म’ को लेकर BJP नेता ने कही ये बड़ी बात..

    कनार्टक में कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली के विवादित बयान के बाद अब बीजेपी नेता का एक ऐसा ही बयान सामने आया है. कनार्टक के पूर्व सांसद रमेश खट्टी ने हिंदू धर्म को लेकर एक बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

    हिंदू धर्म को लेकर BJP नेता ने दिया बयान 

    बीजेपी नेता रमेश खट्टी ने अपने बयान में कहा कि आज हिंदू धर्म को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. लेकिन हिंदू कोई धर्म नहीं है. यह तो जीवन जीने का एक तरीका होता है. हिंदू को एक जीवन शैली कहा जा सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा हमने हिंदू धर्म को लेकर बहुत किताबें पढ़ी हुई हैं. जिनमें बताया गया है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि एक राष्ट्रियता है. यह एक तरीका होता है कि हम अपना जीवन किस तरह से जीना चाहते हैं.

     

    आपको बता दें कि हाल ही में हाल ही में कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली के हिंदू शब्द को लेकर आए बयान पर खूब बवाल हुआ था. बीजपी नेताओं द्वारा उनके इस बयान का जमकर विरोध किया गया था. जिसके बाद अब उसी बयाने के सवाल पर बीजेपी नेता ने हिंदू शब्द को लेकर अपनी परिभाषा को स्पष्ट करते हुए बताया कि हिंदू एक जीवन शैली है.