Chenab Bridge: कहानी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज की

    भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को जम्मू में Chenab Bridge का उद्घाटन करेंगे।

    आपको बता कि यह ब्रिज चेनब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. इस रेलवे ब्रिज की लंबाई 1.3 किलोमीटर है। बता दें कि इसे बनाने में 1486 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस ब्रिज का निर्माण साल 2002 में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुआ था। पूरा ब्रिज अगस्त 2022 में तैयार हो गया था। यह ब्रिज को आधुनिक इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है। इसे ऐसे बनाया गया है कि यह 266 किमी प्रति घंटे रफ्तार वाली हवाओं को भी झेल सकता है।

     

    अधिकारियों ने चेनब ब्रिज को टूरिस्ट स्पॉट बनाने के लिए तैयारियां भी कर ली हैं। इस ब्रिज को बनाने में 28,660 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है।