भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को जम्मू में Chenab Bridge का उद्घाटन करेंगे।
Discover the incredible #ChenabBridge, the world’s tallest railway bridge. Check out the video for a glimpse of this engineering marvel. #ChenabRailBridge | #Infrastructure | #Innovation | #Connectivity | #Bridge pic.twitter.com/2N6LWpsRhl
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) February 16, 2024
आपको बता कि यह ब्रिज चेनब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. इस रेलवे ब्रिज की लंबाई 1.3 किलोमीटर है। बता दें कि इसे बनाने में 1486 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस ब्रिज का निर्माण साल 2002 में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुआ था। पूरा ब्रिज अगस्त 2022 में तैयार हो गया था। यह ब्रिज को आधुनिक इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है। इसे ऐसे बनाया गया है कि यह 266 किमी प्रति घंटे रफ्तार वाली हवाओं को भी झेल सकता है।
Chenab Bridge: An engineering marvel accumulating international acclaim. pic.twitter.com/otm2DLwVMQ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 15, 2024
अधिकारियों ने चेनब ब्रिज को टूरिस्ट स्पॉट बनाने के लिए तैयारियां भी कर ली हैं। इस ब्रिज को बनाने में 28,660 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है।