सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर कब-किस पार्टी के लिए क्या कह दें, ये बात शायद खुद उनकी पार्टी के नेता भी नहीं जानते. राजभर का ऐसा ही एक बयान फिर से सुनने को मिला. जिसमें उन्होंने अब बीजेपी को चुनौती ही दे डाली. सपा से अलग होने के बाद राजभर लगातार बीजेपी को रिझाने में लगे हुए है. ओपी राजभर कभी बीजेपी की तारीफ करते है, तो कभी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफो के पुल बांध दे देते है.
ओपी राजभर ने बीजेपी को दिया चैलेंज
दरअसल सुभासपा की सावधान यात्रा में ओपी राजभर ने एक बार फिर से बीजेपी को रिझाने की कोशिश की. लेकिन इस बार उनका अंदाज थोड़ा निराला था. चंदौली पहुँची सुभासपा की सावधान यात्रा में राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी में ताकत पैदा कर रहे है. राजभर ने आगे बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि यह भी एक सच है कि बीजेपी अकेले अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती. ये उनका चैलंज है.
अखिलेश यादव को भी दी नसीहत
वहीं जब ओपी राजभर से अखिलेश यादव के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाप तो बाप होता है, अगर बाप ने कोई नींव डाली है तो बेटा उसे कम से कम बरकरार रखे और उसकी नींव की कोई र्इंट ना तोड़े, तभी वह एक लायक माना जाता है.