बीजेपी नेता और गोला गोकर्णनाथ सीट के पूर्व विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद हुए गोला उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से जीत हासिल हुई. जिसके बाद समाजवादी के उम्मीदवार विनय तिवारी को 34 हजार वोटों के अंतराल से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सपा की हार पर निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
मायावती ने ट्वीट कर सपा कर कसा तंज
सपा को घेरते हुए मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है। बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहाँ भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?
1. यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है। बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहाँ भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी? 1/2
— Mayawati (@Mayawati) November 7, 2022
इतना ही नहीं अपने अगले ट्वीट में मायावती ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा।
2. अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) November 7, 2022