नोटबंदी के 6 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा – जनता खाली पेट और जेब दोनों हो चुकी हैं..

    8 नवंबर को नोटबंदी के 6 साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साध है. अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के 6 साल पूरे हो गए है और अब सरकार की खौकली नीतियों पर से परदा उठने लगा है. जनता समझ आने लगा है कि बीजेपी सरकार के वादो में कितनी सच्चाई थी.

     

    अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी करते हुए कहा था कि इससे देश में कालाधन खत्म हो जाएगा, जो कालाधन देश से बाहर जो चुका है वह वापस आ जाएगा और साथ ही साथ जो भ्रष्ट लोग है उनपर रोक लग जाएगी, लेकिन आज उस बात 6 साल हो गए है और भ्रष्टाचार भारत में चरम सीमा पर जा चुका है. अखिलेश यादव के तीखे बाणों का प्रहार यहीं नहीं रुका उन्होंने आगे कहा कि देश में अमीर और अमीर हो रहे है और गरीब और ज्यादा गरीब होते जा रहे है. जिसके बाद लोगों को खाली जेब और पेट भी भारत को विश्वगुरू बनाने का सपना दिखा रहे है.