कांग्रेस ने MCD के लिए इस तरह बनाई रणनीति! इन सीटों पर रहेगा फोकस

    दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में कांग्रेस अपने सभी वर्तमान 31 पार्षदों को दोबारा मैदान में उतार सकती है। इसके अलावा पार्टी के पूर्व विधायकों और संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों को भी चुनाव में उतरने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। निगम की 250 सीटों के लिए अब तक लगभग एक हजार उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोंकी है। रविवार को प्रदेश मुख्यालय में हुई कार्यकारिणी की बैठक में यह निश्चित किया गया है कि किसी भी वार्ड से केवल ‘जिताऊ उम्मीदवारों’ को ही मैदान में उतारा जाएगा।

     

    आगे आपको बता दे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ये ख़बर सामने आई है कि पार्टी नगर निगम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर दिल्ली की राजनीति में अपनी मजबूत वापसी करने के लिए तैयार है। इसके लिए मैनीफेस्टो कमेटी, कैम्पेन कमेटी और कोओरडीनेशन कमेटी समेत विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है। सोमवार को कमेटी के चेयरमैन और इसके सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक डॉ. नरेंद्र नाथ को मेनिफेस्टो कमेटी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।