फिल्म ‘ऊंचाई’ पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के मेकर्स फैंस के बीच बज बनाए रखने के लिए एक- एक करके सितारों के पोस्टर रिलीज कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होने के बाद अब परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. परिणीति के इस पोस्टर को उनके पहले को-स्टार और एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर किया है. जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर परी के इस लुक को किया शेयर
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर परी के इस लुक को शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया और उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं. सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित, महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से उनके होम प्रोडक्शन राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ऊंचाई परिणीति चोपड़ा की इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ है, जो 11.11.22 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. इस फिल्म में दिग्गज कलाकारों की पूरी टीम मौजूद है.
बता दे कि फिल्म ऊंचाई के सेट पर ही परिणिति ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे होने की खुशी मनाई. इतना ही नही परिणीति ने इस फिल्म के दौरान अपने अनुभव को ‘फिल्म स्कूल’ भी कहा और वो अपने प्रशंसकों को ऊंचाई फिल्म से जुड़ी हर अपडेट अपने सोशल मीडिया के जरिए देती आ रही हैं. बाकि सितारों की तरह परिणीति का पोस्टर भी कुछ वैसा ही है. वायरल हो रहे पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस को दो रुप नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनका किरदार एक ट्रेक गाइड का होने वाला है.