लेस्बियन कपल के फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, 12वीं क्लास से शुरू हुई थी प्रेम कहानी…

LGBTQ एक ऐसी टर्म है जिसे सुनते ही लोग असहज महसूस करने लगते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक भारतीय लेस्बियन कपल समाज के सभी बंधनों से ऊपर उठकर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस कपल ने हाल ही एक फोटोशुट कराया है जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. केरल की रहने वाली फातिमा नूरा और अदीला नासरीन की प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

कपल बताता है कि उन्हें एक-दूसरे से 12वीं कक्षा में ही प्यार हो गया था और उसके बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि वह एक-साथ ही रहेंगी. उस समय वह साऊद अरब में पढ़ती थी. उसके बाद जब पह भारत वापस आई तो दोनों को समाज और परिवार के विरोध का सामना कर पड़ा. फातिमा और अदीला को कई सालों तक फिजिकली और मेंटली टॉर्चर भी झेलना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adhila Nasarin (@adhila_noora)


फिलहाल यह कपल चैन्नई में रहता है. फातिमा और अदीला एक आईटी कंपनी में काम करती हैं. दोनों ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी की जा रही हैं. वहीं कुछ इन तस्वीरों की अलोचना भी कर रहे हैं.