बॉलीवुड गाने पर नेपाली लड़के ने लगाए ठुमके, वीडियो देखकर लोगों ने कहा – ओरिजनल से भी बढ़िया

सोशल मीडिया पर कई बार डांस वीडियो वायरल हुए हैं. काफी सारे वीडियोज में विदेशी लोगों को भी बॉलीवुड गानों पर थिरकते हुए देखा गया है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है. 2002 में आई बॉलीवुड मेरे यार की शादी है का मशहूर गाना मैं हूं एक शरारा पर एक नेपीली लड़के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इस नेपाली लड़के के लटके-झटके देखकर आप भी डांस करने के मुड में आ जायेंगे. वायरल वीडियो में नेपाली लड़का अपने एक्सप्रेशंस और एनर्जी से आपका दिल जीत लेगा. यह वीडियो इस लड़के ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Sitoula (@gauravsitoula_)


बता दें कि इस वीडियो को 6 नवंबर को साझा किया गया था जिसके बाद से यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अबतक वीडियो पर 2.3 मिलीयन व्यूज से भी ज्यादा आ चुके है. इतना ही नहीं इस वीडियो पर एस यूजर ने तो यह भी कमेंट किया कि ये ओरिजनल से भी बढ़िया है.