बेटी होने की खुशी में इस आदमी ने किया कुछ ऐसा, लोगों को खिला दिए 4 हजार के गोलगप्पे…

भारत में किसी भी परिवार में जब बच्चे का जन्म होता है तो पूरे घर में खुशी का माहौल बन जाता है. खुशी को सभी के साथ बांटते हुए सबका मुंह मिठा कराया जाता है. वहीं आजकल सभी ने अपनी-अपनी खुशियों को जाहिर करने के कई अनोखे तरीके निकाल लिए है. ऐसा ही एक अनोखा तरीका मध्य प्रदेश में देखा गया.

दरअसल मध्य प्रदेश के घर में जब एक व्यक्ति के यहां बेटी पैदा हुई तो उसने अपनी खुशी मनाने के लिए एक अलग तरीका ही निकला लिया. शख्स ने बेटी होने कि खुशी में 4 हजार के गोलगप्पे मुफ्त में खिला दिए. आपको बता दें कि यह व्यक्ति गोलगप्पे का थेला लगाता था और इसको बेटी पैदा हुई तो शख्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

 

इसी खुशी में व्यक्ति ने लोगों को 4 हजार रूपये के गोलगप्पे फ्री में खिला दिए. बताया जा रहा है कि इस शख्स के घर 10 साल के बाद बेटी पैदा हुई थी. वह एक गोलगप्पे का विक्रय करता है इसलिए उसने अपनी खुशी बांटने के लिए यह विचित्र तरीका अपनाया.