यातायात नियमों को तोड़ते हुए आजकल सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आती रहती है. इन नियमों के तहत एक मोटरसाइकल पर दों लोग बैठने की अनुमति दी गई है. लेकिन सड़कों पर हमें कई बार ऐसा देखा जाता है कि बाइक पर दो से ज्यादा लोगों को बैठकर सवारी करते हैं. हाल ही में मुरादाबाद जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें तीन नहीं, चार नहीं, बल्कि पांच लोग एक ही बाइक पर सवारी करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने ततकाल प्रभाव से एक्शन लेते हुए उन लोगों का चलान कर दिया है. इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया गया था जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर हर जगह वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही यातायत पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनका चलान कर दिया.
जाना था जापान, पहुंच गए चीन😂
Five men ride bike in #Moradabad, land into the jail after thier video goes viral on social media. Well done #Moradabadpolice #UPPolice #trafficrules #viralvideo#Trending #Five_people_on_one_bike pic.twitter.com/yuHwTwKprS
— SuVidha (@IamSuVidha) November 30, 2022
इतना ही नहीं इन पांच लोगों को यातायात के नियमों को तोड़ने के लिए गिरफ्तार भी कर लिया गया है. यह वीडियो 28 नवंबर का बताया जा रह है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बाइक पर पांच लोग लद्दे हुए है और उन्हें न तो नियमों की कोई टेंशन है और न ही अपनी जान की कोई परवाह.