PM Modi DU Visit: शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को पीएम मोदी ने किया सम्बोधित, बोले- ‘भारत के युवाओं पर विश्व का भरोसा बढ़ा है’

Table of Contents

PM Modi DU Visit Update

आज दिल्ली विश्वविद्यालय(Delhi University) के शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi DU Visit) मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए. इस दौरान समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारतीय यूनिवर्सिटी की ग्लोबल पहचान बढ़ रही है, विश्व में भारत का गौरव बढा है। देश का युवा कुछ नया करना चाहता है। देश में स्टार्टअप की संख्या अब लाख के पार है।’

PM Modi DU Visit
PM Modi DU Visit

‘भारत के युवाओं पर विश्व का भरोसा बढ़ा है’- पीएम मोदी 

शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज युवा जिंदगी को इसमें बांधना नहीं चाहता है। वह कुछ नया करना चाहता है। अपनी लकीर खुद खींचना चाहता है। 2014 से पहले भारत में सिर्फ कुछ सौ स्टार्टअप थे। आज इनकी संख्या एक लाख को पार कर गई है। कुछ दिन पहले अमेरिका की यात्रा पर गया। आपने देखा होगा कि भारत का सम्मान और गौरव कितना बढ़ा है, क्योंकि भारत की क्षमता और भारत के युवाओं पर विश्व का भरोसा बढ़ा है।’

Read More: NEHRU MEMORIAL MUSEUM : वंशवाद की राजनीति के ताबूत में पीएम मोदी ने जड़ी एक और कील, बदला गया नेहरू मेमोरियल का नाम

जारी की गई थी नई गाइडलाइन 

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को मद्देनज़र रखते हुए यूनिवर्सिटी ने कुछ नई गाइडलाइंस जारी की थीं. बता दें कि डीयू की ओर से शताब्दी समारोह के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए काले कपड़े पहनने पर रोक, अनिवार्य हाजिरी, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कक्षाओं का निलंबन जैसे कई नियमों के नोटिस चस्पा किये गए थे.