PAKISTAN के श्री कटास राज मंदिर यात्रा के लिए मिला भारतीयों को वीजा

DELHI में PAKISTAN हाई कमिश्नर ने 16 से 22 फरवरी तक तीर्थयात्रियों के एक समूह को 114 वीजा जारी किए हैं। यह वीजा पंजाब के चकवाल जिले में प्रमुख हिंदू तीर्थ श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा के लिए है। PAKISTAN के इस तीर्थ स्थल को किला कटास के नाम से भी जाना जाता है।

114 वीजा जारी किए गए

पाकिस्तान के श्री कटास राज मंदिर की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को 114 वीजा जारी किए गए हैं। भारत से हर वर्ष बड़ी संख्या में हिंदू और सिक्ख तीर्थयात्री अलग अलग धार्मिक मौकों पर पाकिस्तान जाते हैं। बड़ी संख्या में इसके अलावा भी भारतीय हिंदुओं को हाई कमिश्नर द्वारा पाकिस्तान में अपने परिवारजनों और दोस्तों से मुलाकात के लिए भी वीजा दिया जाता है।

यात्रा सन 1974 से कराई जा रही

श्री कटास राज मंदिर में हिंदू तीर्थयात्रियों की यात्रा सन 1974 से कराई जा रही है जो कि धार्मिक स्थलों के दौरे पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत होती है। इस मौके पर चार्ज डी अफेयर्स सलमान शरीफ ने हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए सफल तीर्थयात्रा की कामना की।