G20 Dinner Invitation Controversy Update
G20 Dinner Invitation Controversy: राजधानी दिल्ली(Delhi News) के प्रगति मैदान में आयोजित की जाने वाली G20 Summit के दौरान डिनर में शामिल होने के लिए भेजे गए कार्ड पर प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया के जगह प्रेसिडेंट ऑफ़ भारत लिखे जाने को लेकर बीते दो दिनों से पूरे देश में सियासी सरगर्मी बढ़ते देखी जा रही है. वहीं आज इस विवाद पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एस जयशंकर ने साधा विपक्ष पर जमकर निशाना
निमंत्रण पत्र को लेकर हो रहे हालिया विवाद पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साध है. उन्होंने कहा कि ‘ कहा कि इंडिया भारत है और यह संंविधान में लिखा है। मैं हर किसी को इसे (संविधान) पढ़ने के लिए कहूंगा। जब आप भारत कहते हैं, तो एक अर्थ, एक समझ और एक अनुमान आता है और मुझे लगता है कि यही हमारे संविधान में भी परिलक्षित है।’ यही नहीं इस दौरान बैठक के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि ‘यह एक अलग युग है, यह अलग सरकार है और यह एक अलग विचार प्रक्रिया है।’
रूस-चीन के राष्ट्रपति के शामिल न होने पर ये बोले जयशंकर
इस दौरान रूस-चीन के राष्ट्रपति के इस बैठक में शामिल न होने पर बोलते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि “अलग-अलग समय पर जी-20 में कोई न कोई राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रहे हैं, जो किसी वजह से खुद नहीं आ पाए हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता। मायने यह रखता है कि उस देश का पक्ष और स्थिति क्या है और वह इसी बात से साफ हो जाता है कि वह अपने किस प्रतिनिधि को जी-20 के लिए भेजता है.”