Pulwama Attack की बरसी पर दिग्विजय का पुराना राग, बोला Intelligence Fail

दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले(Pulwama Attack) को इंटेलिजेंस का फेल्योर करार देते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। दिग्विजय के ट्वीट के बाद देश की सियासत फिर से गरमा गई है।

 आज के ही दिन हआ था पुलवामा हमला, भारत को ना भूलने वाला जख्म दे गया

पुलवामा हमले(Pulwama Attack) में एक आत्मघाती हमले में देश के चालीस जवान शहीद हो गए थे।भले ही भारत ने इस बदले का हिसाब किताब चुका दिया हो,पर शहीदों की बरसी पे कोई ना कोई राजनीति करने पे बाज नही आता।

दिग्गी राजा ने राज्य सभा में भीपुलवामा हमले पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी।दिग्गी राजा ने पुछा था कि हमले के बाद जवानों को एयरलिफ्ट क्यों नही किया,और तीन सौ किलो आरडीएक्स आखिर आतंकियों तक पहुंचा कैसे?

कांग्रेस ने बताया निजी राय 

फिलहाल कांग्रेस ने दिग्विजय के बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे दिग्विजय का नीजी राय बताया है।पुलवामा में जवानो के बस को उड़ाने के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी तथा आतंकियों के सारे ठिकाने नष्ट कर दिए थे।