DELHI के महरौली में DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) विध्वंस अभियान लगातार चौथे दिन भी शुरू है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
DELHI के महरौली में DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) विध्वंस अभियान लगातार चौथे दिन भी शुरू है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। DDA द्वारा महारौली में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को ख़त्म करने का काम चौथे दिन भी जारी है। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया जिसके बाद भी DDA की कार्रवाई नहीं रुकी है।
हाईकोर्ट के आदेश अनुसार हटाया जा रहा अतिक्रमण: DDA
DDA Demolition Drive की कार्रवाई का आज सोमवार को चौथा दिन है। बीते रविवार सुबह पहुंचे बुलडोजर ने आम बाग, बृजवासी कॉलोनी क्षेत्र में DDA की ज़मीन पर बने अवैध घरों को गिरा दिया था। DDA के एक अधिकारी ने बयान में कहा की “राजस्व विभाग द्वारा अनधिकृत और अवैध अतिक्रमण या निर्माण की सीमा की पहचान कर दिसंबर, 2021 में DDA और वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आया हाईकोर्ट के आदेश अनुसार ही अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।”