DELHI : मासूम बच्चों को चॉकलेट का लालच देकर किडनैप हुए बच्चे मिले गुना जिले में, बच्चों ने खोला आरोपियों का राज

Table of Contents

जानें क्या है पूरा मामला 

DELHI के दो बच्चे मिले बीना से कोटा जा रही ट्रेन में गुना जिले में पुलिस को मिले ये बच्चे पुलिस को देखते ही रोने लगे उसके बाद पुलिस ने बच्चों को अपने साथ ले जाकर खाना खिलाया उसके बाद पुलिस ने बच्चों के नाम और पिता का नाम पूछा बच्चों ने अपना नाम सूरज और राजकुमार बताया और अपने पिता का नाम किशोर मंडल, मां का नाम ललिता देवी बताया उन्होने बताया की वे DELHI के निवासी हैं|

उसके बाद बच्चों ने कहा की हमारे चाचा हमें चॉकलेट खिलाने का लालच देकर दिल्ली से बीना लेकर आए थे बच्चों ने बताया की उन्हे सीट पर बैठाकर आरोपी चिप्स और पानी को बोतल लेने गया था उसके आने से पहले ही ट्रेन चल दी गुना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के मदद से बच्चों के परिजन को इसकी जानकारी दे दी और बच्चों को जिला अस्पताल के शिशु गृह मां स्वरूपा आश्रम में रखा गया है।

बच्चों के परिजन ने पहले ही दर्ज कराई थी शिकायत 

गुना पुलिस ने जब दिल्ली पुलिस से बात की तो पता चला कि बच्चों के गुम होने की शिकायत दिल्ली पुलिस स्टेशन में बच्चों के परिजन ने पहले ही लिखाई थी दिल्ली पुलिस बच्चों के छानबीन में पहले से ही लगी थी आपको बता दें की दिल्ली के इसी इलाके में 4 बच्चे तीन दिन पहले ही चॉकलेट का लालच देकर किडनैप किए गए थे जिसका एक विडियो CCTV में रिकॉर्ड हो गया था जिसमे दो बच्चे मिल गए है और दो बच्चों की तलाश जारी है DELHI पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है|

 

Read More : CONGRESS KARNATAKA MANIFESTO में बजरंग दल को बैन करने का किया गया ऐलान
बच्चों के माता पिता पहुंचे गुना जिले में 

बच्चों के माता पिता जानकारी पाते ही दिल्ली से चलकर गुना पहुंच गए हैं और गुना पुलिस बाल कल्याण समिति के सामने बच्चों और परिवार वालों की काउंसिलिंग करवाकर बच्चों को उनके माता पिता के हवाले कर देगी गुना पुलिस भी अब इस मामले को लेकर एक्टिव होकर आरोपियों की तलाश कर रही है|