Delhi को मिली नयी मेयर, AAP की शैली ओबेरॉय चुनी गयीं निर्विरोध मेयर

Table of Contents

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बता दे की काफी लम्बे समय से चले आ रहे Delhi मेयर के इन्तजार का आज अंत हुआ है. दरअसलआज Delhi नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव से ठीक पहले BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए जिसके बाद आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को निर्विरोध मेयर घोषित कर दिया गया है.

Read More: OPERATION SHEESHMAHAL : 1 करोड़ के परदे समेत 45 करोड़ के सौंदर्यीकरण से चमका अरविन्द केजरीवाल का शीशमहल

 

Delhi की नई मेयर ने फरवरी में दी थी भाजप को मात

आपको बता दें की 22 फरवरी को भाजपा और आप पार्षदों के बीच हुई झड़प के बाद आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को Delhi के मेयर के रूप में चुना गया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतराल से मात दी थी.

 

Delhi मेयर के चुनाव में भाजपा ने शिखा राय पर खेला था दांव

वहीं आपको बता दें की इस बार दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय के सामने शिखा राय को मैदान में उतरा था. मगर MCD हाउस में आप के पास पूर्ण बहुमत को देखते हुए आज भाजपा ने चुनाव के ठीक पहले ही अपने उमीदवार का नाम वापस ल लिया और फिर AAP की शैली ओबेरॉय को निर्विरोध मेयर घोषित कर दिया गया.