दिल्ली AIRPORT पर कांग्रेस नेता को विमान चढ़ने से रोका गया, धरने पे बैठे

DELHI:  दिल्ली AIRPORT पर  कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान में चढ़ने से रोक दिया गया है। वह रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इस घटना के विरोध कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पर ही धरने पे बैठ गए हैं।

PAWAN KHEDA
PAWAN KHEDA

रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे खेडा

दिल्ली में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान में चढ़ने से रोक दिया गया है। वह रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि असम पुलिस का आदेश मिलने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान में सवार होने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पे रोक दिया गया था।

स्थिति को संभालने के लिए CISF के जवान मौजूद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थिति को संभालने के लिए CISF के जवानों को लगा दिया गया है। पवन खेड़ा को असम पुलिस के अनुरोध पर कानूनी तरीके से गिरफ्तार करने के लिए DSP सहित एयरपोर्ट पुलिस मौके पर मौजूद हैं। एयरपोर्ट पर असम पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित हैं। इस घटना से एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है।