World Cup 2023 Update: कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को लेकर कही ये बड़ी बात, वीडियो वायरल

Table of Contents

World Cup 2023 Update

वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो किया जा चुका है हालांकि बीते दिन इस शेड्यूल में बदलाव की मांग की खबर भी सुर्खयों में आई थी. इस दौरान वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया(Team India) के लिए भी अच्छी ख़बरें आनी शुरू हो गयी है. जहां इन दिनों श्रेयस और ऋषभ के स्वास्थ्य में सुधार की खबर सुर्ख़ियों में आ रही है वहीं दूसरी ओर इसके साथ ही भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी की ख़बरें भी सुर्खियां बटोर रहीं हैं.

World Cup 2023 Update

कप्तान रोहित ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को लेकर कही ये  बात 

वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘अनुभवी खिलाड़ियों की इंजरी से टीम को परेशानी होती है। बुमराह फिलहाल अच्छा कर रहे हैं। पता नहीं वो आयरलैंड जाएंगे या नहीं, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले वो जितने ज्यादा मैच खेलें, टीम के लिए उतना अच्छा रहेगा।’ यही नहीं इस दौरान विराट के हालिया विस्फोटक फॉर्म पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘विराट उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें ज्यादा बताने की जरूरत नहीं पड़ती। बाहर क्या हो रहा है, टीम को इस बात से फर्क नहीं पड़ता।’

Read More: WORLD CUP 2023: 15 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पकिस्तान मैच का शेड्यूल होगा चेंज! जानें क्या है कारण, इस दिन हो सकता है मैच

World Cup के लिए मुश्किल है टीम सिलेक्शन, 15-20 अच्छे ऑप्शन हैं मौजूद 

वहीं टीम सिलेक्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “‘टीम सिलेक्शन बिलकुल भी आसान नहीं होता, टीम में खेलते 11 ही प्लेयर्स हैं। उनमें भी बैटर्स 6 या 7 ही हो सकते हैं, उसके लिए हमारे पास 15-20 अच्छे ऑप्शंस हैं। बॉलिंग के लिए भी इसी तरह का माहौल होता, टीम में 3 या 4 पेसर्स की ही जगह होती है, लेकिन ऑप्शन कई होते हैं। हर टीम को इस तरह की सिचुएशन से जूझना पड़ता है। हम देखते हैं कि हमारे प्लान में कौन से प्लेयर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं।”