IND Vs WI T20 Series Update
IND Vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज से टी 20 सीरीज हारने के बाद से ही कप्तान हार्दिक पंडया के साथ साथ क्रिकेट फैंस चीफ कोच राहुल द्रविण की काबिलियत पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं. बता दें कि यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब भारत वेस्टइंडीज से 5 मैचों की बाइलैट्रल सीरीज हारा है.
राहुल ने बताई हार की ये बड़ी वजह
बीते रविवार को पांच टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 8 विकेट से हार कर सीरीज गँवा दी है. ऐसे में फैंस हरिदक पंड्या के साथ साथ राहुल द्रविण पर भी निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है की पिछले 10 साल से इंडिया में कप न आने की मुख्य वजह चीफ कोच राहुल द्रविण हैं. वहीं वेस्टइंडीज़ से सीरीज गंवाने पर राहुल द्रविण का भी एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि ‘हमने इस सीरीज में कुछ गलतियां की हैं। ऐसे में कुछ क्षेत्र हैं, जिनमें सुधार करना होगा। हमने उनकी पहचान की है।’ इसके साथ ही उन्होंने टीम का बचाव भी किया और कहा कि हम एक युवा और उभरती हुई टीम के साथ खेल रहे थे, तो ऐसा होता है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम ने वापसी की। आखिरी मैच में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। जिसकी वजह से हमें सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।’
सूर्य ने की कोहली और बाबर की बराबरी
इस सीरीज में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने लाजवाब बैटिंग से सभी को खुश करने का काम किया है. यही नहीं इस सीरीज में उन्होंने एक बेहतरीन कीर्तिमान भी अपने नाम किया है. उन्होंने करियर की शुरुआती 50 पारियों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने में मामले में विराट कोहली और बाबर आजम की बराबरी कर ली।