World Cup 2023
World Cup 2023: विश्व कप 2023 का शेड्यूल सामने आ गया है, लेकिन अभी भी दो टीमों के चयन का इंतजार किया जा रहा है। इस कप के लिए दस टीमें दावेदार थीं। लेकिन उनमें से चार टीमें बाहर हो गईं और सुपर 6 में पहुंचने वाली टीमों के बीच मुकाबले शुरू हो गए हैं। इनमें जिम्बाब्वे, श्रीलंका और नीदरलैंड्स दावेदार टीमें मानी जा रही हैं। इस बीच सुपर 6 के लिए मैदान में उतरीं जिंबाब्वे की टीम के खिलाड़ी सिकंदर रजा ने शानदार पारी खेली।
सिकंदर रजा ने 49 गेंदों में बनाए 42 रन
बता दें कि सिकंदर रजा ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर में ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 49 गेंदों पर 42 रन जड़ दिए। इसकी खास बात ये रही कि वह सबसे तेजी से यह उपलब्धि हासिल करने वाले जिंबाब्वे के पहले खिलाड़ी बन गए। इसी पारी के साथ सिकंदर ने अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ी का 19 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन वह अपने अर्धशतक से चूक गए।
सिकंदर ने अपने 4 हजार रन पूरे किए
सिकंदर ने ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने करियर के 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इतने रन बनाने के लिए 127 पारी खेलीं। जो कि अब तक जिंबाब्वे की ओर इतनी कम पारियों में इतने रन बनाने का खिताब है। इससे पहले ग्रांड फ्लावर ने 4 हजार को पूरा करने के लिए 128 पारियां खेली थीं। उन्होंने 6 हजार रन पूरे करने के बाद साल 2004 में रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं तीसरे नंबर के खिलाड़ी की बात की जाए तो ब्रेंडन टेलर ने 129 पारियों में चार हजार रन का आंकड़ा पार कर किया था।