WI vs IND:
WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है, दोनों टीमों के बीच 12 जुलाई को पहला मैच होना है। उससे पहले भारतीय टीम वार्म अप मैच खेल रही है। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस के लिए इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जिसमें एक तरफ रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली तो वहीं दूसरी ओर अश्विन ने कप्तानी की। एक ओर रोहित शर्मा की टीम में विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी मौजूद रहे।
इन गेंदबाजों ने संभाली कमान
वहीं, अश्विन की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, उनादकट और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज शामिल रहे। अश्विन XI के साथ हुए अभ्यास मैच में जायसवाल ने शानदार 54 रन की पारी खेली तो वहीं रोहित शर्मा ने 24 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली 3 और गिल ने 27 रन ठोके, सबसे चौंकाने वाली बात ये रही। रहाणे ने 49 गेंद पर 28 रन की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और सिराज ने 1 विकेट झटका मिला था।
ये भी पढ़ें- INDORE: वॉट्सऐप मैसेज कर 63 साल बीवी को दिया ‘तीन तलाक’, फिर घर से किया बेदखल… बच्चे नहीं होने पर करता था मारपीट
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी