UP News Update
Up News : एक बार फिर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) ने हिन्दू धर्म पर जहरीली टिप्पणी करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं।’
स्वामी प्रसाद के फिर बिगड़े बोल
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य प्रायः हिंदू धर्म और रामचरितमानस का विरोध करते देखे जाते हैं. जहां कुछ दिन पहलके ही उन्होंने राम चरित मानस का विरोध करते हुए उसपर प्रतिबन्ध की मांग की थी वहीं एक एक बार फिर उन्होंने हिन्दुओं को लेकर जहर उगला है. दरअसल हरदोई में भारतीय संविधान संदेश अभियान में हिन्दू धर्म पर ओछी टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं। हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वह हिंदू धर्म है ही नहीं। अगर हिंदू धर्म होता तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता। हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी तरह संविधान विरोधी है। ऐसी मांग करने वाले देशद्रोही हैं।’
Read More: LUCKNOW NEWS: तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत, मिशन 80 पर भी हो सकती है चर्चा!
विशेष सत्र पर क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
हिन्दू धर्म पर ओछी टिपण्णी करने के बाद विशेष सत्र का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि ‘वैज्ञानिकों ने चंद्रयान पर सफल लैंडिंग जो की है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं। इसके साथ ही G20 का भी श्रेय प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने इस विशेष सत्र को बुलाया है।’