UP NEWS : कौन है कलयुग का दान वीर कर्ण!, बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण के लिए दिए 510 करोड़ रुपए का दिया दान

 

UP के मथुरा में 510 करोड़ का दान

UP NEWS : बिहारी जी के मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए एक श्रद्रालु ने दिए 510 करोड़ का दान। आगरा के प्रखर गर्ग ने इतना बड़ा दान देने का फैसला किया। तीर्थनगरी मथुरा(Mathura) के वृन्दावन में भीड़ के दबाव के चलते कॉरिडोर बनाने की मांग तेजी से बढ़ रही है। सरकार की भी इसमें रुचि है. ताकि श्री बांके बिहारी जी से मिलने आने वाले भक्त आसानी से दर्शन प्राप्त कर सकें। भीड़ के बढ़ते दबाव के कारण यहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें श्रद्धालु भी मारे गये। आगरा के प्रखर गर्ग ने कॉरिडोर के निर्माण के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि वह कॉरिडोर के निर्माण में 510 करोड़ रुपये का योगदान देंगे। कृपया हमें बताएं कि यह कौन है? गर्ग, प्रखर-

UP NEWS : UP: Who is Prakhar Garg
UP NEWS : UP: Who is Prakhar Garg

वृन्दावन कॉरिडोर का निर्माण

वृन्दावन बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के लिए 510 करोड़ रुपये जुटाने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग की सच्चाई शनिवार को पुलिस रिपोर्ट से सामने आ गई। प्रखर गर्ग का आपराधिक इतिहास पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने एसएसपी मथुरा को सौंप दिया है. जिसमें प्रखर पर धोखाधड़ी, चेक बाउंस और अन्य

अपराधों के 22 आरोप लगाए गए हैं।

बाग फरजाना निवासी अनुराग गुप्ता ने 2021 में प्रखर गर्ग समेत चार लोगों के खिलाफ हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी और साजिश का मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट के निर्देश पर रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज कानपुर, टोरेंट पावर और जीवनदायिनी फार्मेसी शॉप के संजीव गोयल समेत 21 लोगों ने कमला नगर के द्वारकापुरम निवासी प्रखर के खिलाफ चेक बाउंस और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। ये सभी मामले पिछले तीन वर्षों के दौरान दर्ज किये गये। प्रखर गर्ग पर होटल और अन्य संपत्ति हासिल करने के बहाने कई लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

Read More: UP NEWS : इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बीवी अपने प्रेमी के साथ बैडरूम में पकड़ी गयी , पीछे का सारा राज़ जान सिपाही के उड़े होश

प्रखर प्रमुखता से उभरे

हाईकोर्ट में अर्जी देकर लोगों के ध्यान में आए प्रखर ने कॉरिडोर निर्माण के लिए बांकेबिहारी भक्तों से 510 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही थी। इस संदर्भ में एसएसपी मथुरा ने आगरा पुलिस से प्रखर गर्ग के खिलाफ दर्ज मुकदमों के संबंध में जानकारी मांगी। जिसमें प्रखर गर्ग की आपराधिक पृष्ठभूमि का खुलासा हुआ था. प्रखर गर्ग को भी जेल हो चुकी है. जमानत पर मुक्त है. पैसे के लेन-देन में ठगी के शिकार लोग प्रखर गर्ग के घर से लेकर पुलिस थाने और अदालतों तक चक्कर लगा रहे हैं।