UP News: शादी का वादा कर महिला सिपाही के साथ किया दुष्कर्म, फिर शादी के लिए मांगे 5 लाख रुपये और लग्जरी कार

Table of Contents

UP News Update

(UP News) उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से एक असामजिक घटना की खबर सुर्ख़ियों में आ रही है. इस खबर में महिला सिपाही पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी सिपाही ने शादी का झांसा देकर पहले उसके साथ रेप किया और फिर शादी के लिए दबाव डालने पर 5 लाख नगद और लग्जरी कार की डिमांड रखी है.

Female Constable Raped on False Marriage Promise
Female Constable Raped on False Marriage Promise

 

पीड़िता ने लगाए ये आरोप

जिला कौशाम्बी से एक महिला सिपाही साथी सिपाही पर रेप केस दर्ज करते हुए बताया है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़िता ने ADG से इन्साफ की गुहार लगाते हुए बताया कि ‘ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात एटा जिले के रहने वाले कांस्टेबल रूम सिंह से हुई थी. सजातीय होने के बाद दोनों की नजदीकियां बंढ़ी और कांस्टेबल ने शादी का भरोसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. दबाव के चलते रूम सिंह ने फरवरी में उसके साथ सगाई कर ली. लेकिन शादी के लिए 5 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड करने लगा.’

Read More: BAREILLY NEWS: रक्षा बंधन पर राखी बांधना हुआ अपराध! मिशनरी स्कूल में कैंची से कटवाया कलावा

मां, बाप और भाई पर भी दर्ज हुआ केस

इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने कहा कि थाना संदीपन घाट में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने आरोपी सिपाही समेत उसके पिता, मां और भाई खिलाफ केस दर्ज किया जांच शुरू कर दी है.