Manish Kashyap ने किया बेतिया में सरेंडर, थाने के बहार समर्थकों की उमड़ी भीड़

    Table of Contents

    जानें क्या है पूरी खबर

    बिहार के यूट्यूबर Manish Kashyap के घर शनिवार सुबह बेतिया के जगदीशपुर ओपी पुलिस की टीम कुर्की करने पहुची थी तभी मनीष कश्यप  ने सरेंडर कर दिया | दरअसल पटना और पश्चिमी चंपारण की पुलिस EOU के साथ मिलकर बीते दिनों लगातार Manish Kashyap के सभी ठिकानों पर उन्हें ढूंड रहे थे | Manish Kashyap पर आरोप है की उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हुए हमले की फेक विडियो बनाया और उसे वायरल किया |

     

    Manish Kashyap के समर्थन में क्यों उतरी भीड़ 

    Manish Kashyap के सरेंडर करते ही जगदीशपुर ओपी के बहार उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ गयी | उनके समर्थकों की माने तो मनीष कश्यप ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की पार्टी को चुनौती दी थी | जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं बिहार में जंगलराज की सरकार कभी नहीं बनने दूंगा | अगर तेजश्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो मैं 6 महीने में जंगलराज की सरकार गिरा दूंगा” | जिससे खुन्नस खाये तेजश्वी यादव अपनी जाति दुश्मनी निकालने के लिए मनीष कश्यप को तमिलनाडु वाले मामले में फंसा रहे हैं |

    Read More: GLOBAL MILLETS CONFERENCE का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Manish Kashyap पर है क्या आरोप  ?

    मनीष कश्यप  पर आरोप है की तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के प्रवाशी मजदूरों पर हुए हमले की उन्होंने फेक विडियो बनाया और अपने यूट्यूब चैनल SACH TAK NEWS एवं अपने अलग अलग सोशल मीडिया के माध्यम से उसे शेयर किया | इसके लिए EOU में उनपे IPC धारा 153, 153 (A), 153 (B), 505 (1)(C), 468, 471, 120(B), और IT ACT 67 के तहत कुल 13 FIR दर्ज किया है | आरोप है की मनीष कश्यप  के वजह से 2 राज्यों के लोग सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े एवं 2 राज्यों की आपसी शांति भंग हुई |

    कौन हैं Manish Kashyap?

    Manish Kashyap बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के डुमरी महनवा गाँव से हैं | इनका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है मगर इनका यह नाम ज्यादा लोकप्रिय नहीं है | ये डिग्री से इंजिनियर एवं पेसे से पत्रकार हैं | इनके यूट्यूब चैनल का नाम SACH TAK NEWS है जिसमे 66 लाख से अधिक Subscribers हैं | इनके समर्थक इनको Son Of Bihar की उपाधि देते हैं और उनकी माने तो प्रदेश के गरीब एवं वंचित लोग इन्हें अपनी आवाज़ भी मानते हैं |