UP News
UP News: उत्तर प्रदेश में शेखपूरा सीट से पूर्व विधायक रहे हाजी मुस्लिम खान के बेटे ने इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम और मां सीता पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट की है। आरोपी के खिलाफ अलापुर थाने में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। ट्विटर के माध्यम से इंस्टाग्राम की पोस्ट का स्क्रीनशॉट को किसी ने इसको शेयर कर दिया था। जिसके बाद हिंदू संगठन ने हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जांच में जुट गई है।
विधायक के बेटे की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई
दरअसल, बदायूं की शेखपुर विधानसभा सीट से बीएसपी के विधायक रहे हाजी मुस्लिम खाने के बेटे अबूतलहा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भगवान राम और मां सीता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन पर विवादित टिप्पणी कर दी। इसके बाद ही अबूतलहा की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी दौरान मयंक अग्रवाल नाम के यूजर्स ने स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को शेयर किया था।
टिप्पणी की सूचना फैलते ही मचा हड़कंप
यूपी पुलिस के पास पोस्ट का स्क्रीन शॉट पहुंचने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। लेकिन खबर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया। अब अबूतलहा की पोस्ट का हिंदू संगठन ने निंदा करते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। बता दें कि पुलिस अबतूलहा के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, धार्मिक भावना को आहत करने के लिए धारा 505 और सूचना प्रौद्योगिक एक्ट 67 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
कई धाराओं में मामला हुआ दर्ज
अलापुर थाने निरीक्षक हरिपाल सिंह ने कहा कि शेखपुरा विधानसभा से बीएसपी के पूर्व विधायक मुस्लिम खान के बेटे अबू तल्हा के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया और उसकी तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी भी कर ली गई है। मामले की अभी पुलिस जांच कर रही है, इसके बाद उसको न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- UP NEWS: योगी सरकार का बड़ा फैसला, न्यायिक सेवा अधिकारियों के वेतन में 30 हजार रुपये का इजाफा