Ayodhya Ram Mandir Latest Update
बीते दिन श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अयोध्या राम मंदिर(Ayodhya Ram Mandir Update) की तस्वीर आने के बाद से ही सोशल मीडया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रही है इस ताजा तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि फर्स्ट फ्लोर पर खंभों और गुंबद पर पिंक सैंड स्टोन के नक्काशीदार पत्थर लगाने का कार्य जारी है. साथ ही मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 5 मंडपों की नक्काशी का काम पूरा हो गया है और फर्श का निर्माण कार्य जारी है.
ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने दिया ये बड़ा बयान
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश भर से 5 हजार संत-महंत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है ऐसे में मंदिर निर्माण कार्य तीजी से जारी है. सूत्रों की मानें तो अक्टूबर महीने में इसे फाइनल टच भी दे दिया जाएगा। फिलहाल मंदिर निर्माण से जुड़ा ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल का एक बयान जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल इस वीडियो में मंदिर के निर्माण कार्य की अपडेट देते हुए उन्होंने बताया कि ‘राम मंदिर के भूतल के खंभों पर मूर्तियों को उकेरने का काम फाइनल टच में है। अब श्वेत संगमरमर से फर्श के निर्माण की तैयारी की जा रही है। कुल मिलाकर मंदिर के भूतल को फीनिशिंग टच दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि उद्घाटन से पहले ज्यादा से ज्यादा काम पूरा हो जाए। निर्माण कार्य से हम सभी संतुष्ट है। हमारा विश्वास है कि हम समय पर अपने लक्ष्य पूरे कर लेंगे।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए औपचारिक न्योता की भी हुई पुष्टि
अयोध्या धाम में बनाये जा रहे भव्य राम मंदिर में जनवरी 2024 में भगवान् श्री राम लला को प्रतिष्ठित किया जायेगा। जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) समेत करीब 10 हजार लोगों को औपचारिक न्योता भेज दिया है। इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ‘हमने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर औपचारिक रूप से न्योता दिया है। इसमें 15 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के बीच की डेट्स दी गई हैं, लेकिन असल तारीख का फैसला प्रधानमंत्री ही करेंगे। प्रधानमंत्री को जो चिट्ठी भेजी गई है, उसमें मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के साइन हैं।’