RBI 2000 RUPEE NOTE: RBI ने दो हजार के सभी नोटों को वापस लेने का लिया फैसला, अगर आपके पास भी है ये नोट तो करना होगा…

 

2000 Rupee Note हुए बंद!

आरबीआई ने आज यानी शुक्रवार को एक रिलीज में बताया है कि 2000 Rupee Note को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन अभी भी यह एक लीगल टेंडर बना रहेगा।

2000 note latest update
2000 note latest update

 

अगर आपके पास भी दो हज़ार का नोट है तो ये खबर आपके लिए है

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए सभी को हैरत में डाल दिया है. इस फैसले में RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी किये गए 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है हालांकि अभी ये नोट बाजार में वैध रहेंगे। वहीं इस मुद्दे को आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. इस दौरान जिनके भी पास 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें वो बैंक से एक्सचेंज करा सकते हैं.

 

2016 में किये गए थे जारी

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी का ऐलान किये जाने के बाद आरबीआई ने नवंबर 2016 में ही आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24(1) के तहत इन नोटों को लॉन्च किया गए था. दरअसल नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 रुपये के जो नोट बाजार से हटाए गए थे जिसके बाद बाजार और अर्थव्यवस्था पर इसका असर कम करने के लिए RBI ने इन नोटों को लॉन्च किया था क्योंकि इन नोटों का मकसद पूरा हो गया है इसलिए आरबीआई द्वारा इन नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की गई है.