गुरुवार को भाजपा के 10 साल के शासन के दौरान हुई गलतियों को दिखाने के लिए कांग्रेस ने ब्लैक पेपर जारी किया था। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिरकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का ब्लैक पेपर हमारे लिए काले टीके जैसा है क्योंकि देश में सबकुछ सही चल रहा है। मोदी ने यह बात राज्यसभा से रिटायर हो रहे सदस्यों को फेयरवेल देते हुए कही।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज जब हमारा देश पिछले 10 साल से विकास और समृद्धता की नई ऊचाइयों को छू रहा है, तब एक काला टीका लगाने की कोशिश की गई है ताकि जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है उस पर किसी की बुरी नजर न लग पाए।