Mukesh Ambani Big Update On Jio 5g
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) ने कंपनी की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में आज कई बड़े ऐलान किये हैं. उन्होंने बताया है कि गणेश चतुर्थी शुभावसर पर रिलायंस ‘जियो(Jio 5g) एयर फाइबर’ लॉन्च कर बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
एक दिन में 1लाख 50 हज़ार कनेक्शन
‘जियो एयर फाइबर’ लांच का ऐलान करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि ‘जियो एयरफाइबर एक दिन में 150,000 कनेक्शन प्रोवाइड कर सकता है। ये फिजिकल फाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की तुलना में दस गुना तेज है।’ यही नहीं इस दौरान आगे जिओ के रेवेनुए के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘जियो ने पिछले साल 1,19,791 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। वहीं अब जियो के 45 करोड़ से ज्यादा यूजर हो गए हैं। एक जियो यूजर एक महीने में औसतन 25 GB डेटा यूज कर रहा है यानी हर महीने 1,100 करोड़ GB टोटल डेटा इस्तेमाल हो रहा है।’
कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस की भी होगी शुरुआत
बता दें कि इस दौरान रिलायंस ने न्यू एनर्जी बिजनेस में 3 साल में 10 अरब डॉलर का निवेश करने और 2035 तक नेट कार्बन जीरो बनने का कमिटमेंट किया है। इसके साथ ही जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस की शुरुआत करने का है. यही नहीं आगे रिलायंस द्वारा दिए गए रोजगार पर बोलते हेउ अम्बानी ने बताया कि ‘पिछले साल हमारी सभी कंपनियों ने 2.6 लाख रोजगार पैदा कर नए रिकॉर्ड बनाए। हमारे ऑन-रोल कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 3.9 लाख है।’