G20 Summit In Delhi: डिनर कार्ड पर ‘President Of Bharat’ लिखने को लेकर सियासी सरगर्मी ने पकड़ी तूल, जानें क्या है पूरा मामला

Table of Contents

G20 Summit In Delhi Update

9-10 सितंबर के बीच राजधानी दिल्ली(Delhi News) के प्रगति मैदान में आयोजित की जाने वाली G20 Summit के दौरान डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है। बता दें कि इस इन्विटेशन की खबर सुर्ख़ियों में आते ही इसपर सियासी हलचल भी तूल पकड़ते देखी जा रही है.

जानें क्या है पूरा मामला 

आज G20 Summit के डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है। इस कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है जसिको लेकर विपक्ष ने जहां केंद्र सरकार पर निशाना साधा है वहीं पक्ष के नेताओं ने इसे कोलोनियल मिंडसेट से आजदी की और एक और कदम बताया है.

राज्यों के संघ पर हमला – जयराम रमेश 

कार्ड पर इंडिया के जगह भारत लिखे जाने से रोषित हुए कांग्रेस नेता जयराम नरेश लिखा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ‘ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी-20 डिनर के लिए जो इन्विटेशन भेजा है। जिसमें India की जगह Bharat लिखा गया है।


संविधान में अनुच्छेद 1 के मुताबिक, INDIA जिसे भारत कहते हैं वह राज्यों का एक संघ होगा, लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला हो रहा है।’

Read More: G20 SUMMIT के चलते गौतम बुद्ध नगर के दिल्ली सटे इन 5 बॉर्डरों पर डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देखें रूट

खुश और गौरान्वित महसूस कर रहा हूं- सीएम हिमंत सरमा 


वहीं इस खबर की सूचना मिलते ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ‘रिपब्लिक ऑफ भारत- खुश और गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारी सभ्यता अमृत काल की ओर तेजी से बढ़ रही है।’