केंद्रीय GRHAMANTRI AMIT SHAH दो दिन के अरुणाचल दौरे पर देंगे, चीन को कड़ी चेतावनी

    Table of Contents

    विस्तार से जाने क्या है पूरा मामला 

    केंद्रीय GRHAMANTRI AMIT SHAH सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी दौरे पर रहते हुए अमित शाह जी कई और बड़े कार्यक्रम में भी शामिल हो रहे हैं, साथ ही किबिथू में आईटीबीपी जवानों से मिलकर वार्तालाप भी किए। अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम’ का शुभारंभ कर लोगों को संबोधित भी किया। चीन की ओर से अरुणाचल के 11 इलाकों का नाम बदले जाने के बाद शाह का यह पहला दौरा है| इस दौरे पर GRHAMANTRI AMIT SHAH जी ने चीन को कड़ी चुनौती देते हुए बोले कि अब पहले जैसा जमाना चला गया जो भारत के जमीन पर कोई भी आकर अतिक्रमण कर सकता था अब सीमा पर आने की तो छोड़ो कोई आँख उठाकर देख भी नहीं सकता सूई की नोक बराबर भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता भारत में अब भाजपा सरकार है|

     

    Read More : पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, AMRITPAL SINGH के सबसे करीबी पप्पलप्रीत को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

    केंद्रीय GRHAMANTRI AMIT SHAH जी ने बहुत सी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया

    चीन ने चालाकी दिखाते हुए अरुणाचल प्रदेश के 11 इलाकों के नाम बदलकर अपनी चाल चलने की कोशिश की थी, ताकि जब भारत के साथ कभी सीमा विवाद पर बातचीत हो तो वह अपना पक्का दावा और मजबूत कर सके इसका जवाब देने के लिए भारत ने बॉर्डर के गांवों को मजबूत करने का ही प्लान बना लिया इसलिए ताकि सीमा पर रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके और उन्हें अपने मूल स्थानों पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि यहां से हो रहा पलायन रुके और भारत का क्षेत्रीय दावा मजबूत हो| केंद्रीय GRHAMANTRI AMIT SHAH जी ने बहुत सी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया और बहुत बड़े-बड़े ऐलान भी कर चीन को करारा जवाब दिया|

    अमित शाह जी ने किबिथू गांव में सवर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम के तहत 9 सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं का शुभारंभ किया|