UP Nikay Chunav: 3 बजे तक 35 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट, चंदौली के मुस्लिम महिलाओं का पर्दाफास

Table of Contents

जानें क्या है पूरी खबर

आज UP Nikay Chunav के प्रथम चरण के वोटिंग में शाम 3 बजे तक 35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान कई इलाकों में मतदान के दौरान स्थिति बिगड़ती भी देखि गई, जिसे चलते वोटिंग को भी रोकना पड़ा.

UP Nikay Chunav
UP Nikay Chunav

UP Nikay Chunav का प्रथम चरण

दरअसल आज निकाय चुनाव  के प्रथम चरण में 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं, जिसमें करीबन 2.40 करोड़ मतदाता 7593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। वहीँ हाल ही में आये खबर के अनुसार इस शाम 3 बजे तक वाराणसी नगर निगम में 32.06%, प्रयागराज में 23.00%, सहारनपुर में 43.60%, लखनऊ में 28.96%,गोरखपुर में 29.18% व कुल मिलाकर 35.18 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

UP Nikay Chunav में प्रयागराज के करेली में मुस्लिम महिलाओं का पर्दाफास

वहीं इस चुनाव को लेकर चंदौली से आई एक खबर सुर्ख़ियों में है, जहां बुरखे में आई 3 फर्जी महिलाओं को मतदान करते हुए हिरासत में लिया गया है. दरअसल बुरखे पहनकर चुनाव में मतदान के लिए लाइन लगाई इन महिलाओं के आधार नंबर सेम होने के चलते पुलिस ने इन महिलाओं को हिरासत में लिया है.