जानें क्या रहेगा ख़ास
जी हाँ आपको बता दें आज दोपहर 1 :30 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से UP Board दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी किया जाएगा। वहीँ आपको बता दें की इस साल UP Board का रिजल्ट CBSE और ICSC से पहले आ रहा है. दरअसल इस बार UP Board का रिजल्ट परीक्षा से मात्र 14 दिन बाद ही घोषित किया जा रहा है.
इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 54 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
वहीँ अगर बात करें इस UP Board के शैक्षणिक सत्र 2022-23 की तो आपको बता दें की इस सत्र में 58,85,745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसम से 5454174 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें कक्षा 10 के 31,16,487 छात्र और कक्षा 12 के 27,69,258 छात्र शामिल थे. तो वहीं दूसरी तरफ इस साल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी की परीक्षा छोड़ी है.