सोशल मीडिया पर आजकल एक बेहद ही कॉमेडी वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति ने महिला के साथ ऐसा स्टेज तोड़ डांस किया कि उसे देखकर किसी भी हंसी नहीं रोक पायेंगे. वह व्यक्ति स्टेज पर इतनी जोर से उछलता है कि एक ही बार में स्टेज टूट जाता है. स्टेज टूटने की वजह से शख्स नीचे भी गिर जाता हैं.
ऐसा स्टेज तोड़ डांस कहीं नहीं देखा होगा…#Viral #ViralVideos #Trending #TrendingNow pic.twitter.com/dCd8y9QD3e
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 24, 2022
इंटरनेट पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होती ही रहती है. एक ऐसी ही वीडियो देखने को मिली है जिसे देखकर हर कोई लोटपोट हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी एक महिला के साथ डांस करने की कोशिश करता है लेकिन वह अपने डांस स्टेप में कुछ ज्यादा ही ताकत का इस्तेमाल कर देता है. वह व्यक्ति जैसे ही उछलता है तो स्टेज ही टूट जाता है और वह नीचे गिर जाता है. यह वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि ऐसा स्टेज तोड़ डांस कहीं नहीं देखा होगा. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है.