Sidhu Moose Wala की बरसी में लगे खालिस्तान के समर्थन में नारे

    Table of Contents

    जानें क्या है पूरा मामला

    आपको बता दें कल 19 मार्च को पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala वाले की पहली बरसी उसके गांव मनसा में मनाई जा रही थी। जहां कर्फ्यू लगने के बावजूद करीब 10 हज़ार लोग उपस्थित हुए और खालिस्तान के समर्थन में जमकर नारे बाजी की। यहीं नहीं सिद्धू मूसे वाला की माँ ने उसकी बरसी पर आये लोगों से पूछा “ देश आज़ाद है या गुलाम” तो लोगों ने कहा गुलाम है | दावा था की 1 लाख से अधिक लोग सिद्धू मूसे वाला की बरसी पर आएंगे लेकिन पंजाब में लगे कर्फ्यू के कारण करीब 10 हज़ार लोग ही इसमें सामिल हो सके |

    Sidhu Moose Wala कि हत्या कैसे हुई ?

    पंजाबी सिंगर एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की हत्या ने पिछले साल पुरे देश में सनसनी फैला दिया था | सिद्धू मूसे वाला अपनी मोसी के गाँव जा रहे थे तभी शूटर्स ने उनपर हमला किया था और करीब 30 से अधिक राउंड फायर हुआ था | जिसमे Sidhu Moose Wala की मौत हो गयी |सिद्धू मूसे वाला की हत्या की ज़िम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने लिया था | हत्या की वजह सिद्धू मूसे वाला का बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप को सपोर्ट करना बताया गया था |

     

    Read More: BRITAIN में खालिस्तान समर्थकों ने करना चाहा भारतीय तिरंगे का अपमान, भारत ने दिया मुहतोड़ जवाब

    पुलिस के मुस्तैद होने के बावजूद Sidhu Moose Wala के समर्थकों नें कैसे लगाया प्रो खालिस्तानी नारे ?

    रविवार 19 मार्च को आयोजित सिद्धू मूसे वाला की पहली बरसी में पुलिसबल की पुख्ता निगरानी थी | हर गेट पर 4-5 मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए थे | अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद पंजाब में लगे कर्फ्यू के कारण बरसी में आये लोगों की कड़ी जांच भी की गयी थी | मगर जब सिद्धू मूसे वाला की माँ नें बरसी पर आये लोगों से पूछा “देश आज़ाद है गुलाम” तो भीड़ से “गुलाम” की आवाज़ आई | भीड़ के द्वारा खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लागाये गए ऐसा एक विडियो में देखा जा रहा है |

    Sidhu Moose Wala का खालिस्तान कनेक्शन ?

    AK 47 चलाने से लेकर खालिस्तान के समर्थन तक सिंगर Sidhu Moose Wala विवादों से घिरे रहे थे | सिद्धू मूसे वाला ने अपने “ Punjab (My Motherland) “ गाने में खालिस्तानी अलगाववादी भिंडरांवाले का समर्थन किया था | जिसके बाद उनका नाम खालिस्तान के समर्थन में जोड़ा गया था | दिसम्बर 2020 में इसको लेकर काफी विवाद हुआ था | सिद्धू मूसे वाला पर Gun Culture प्रोमोट करने एवं AK47 चलाने के भी आरोप थे |